जौनपुर। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बीबीडी की छात्रा ने पुलिया के डैंम में कूदकर अपनी जान देने का प्रयास किया है। जौनपुर जिले की निवासी इंदिरा बीबीडी की छात्रा है जो लखनऊ के एक कॉलेज में पढाई करती है। मंगलवार की सुबह आचानक छात्रा डैंम के पास पहुंची और कूंद गई। घटना के बाद लोगों की जुटी भीड़ ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा को डैम से निकाल कर लोहिया अस्पताल में कराया भर्ती करवा दिया गया है। फिल्हाल पुलिस मामले की जांव में जुट गई है। छात्रा के कूदने की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है। खबरों के अनुसार छात्रा जिला जौनपुर की बताई जा रही है। हालांकि छात्रा जिला जौनपुर के किस थाना क्षेत्र की है, इसकी पुष्टी नहीं हुई है।

Author: fastblitz24



