Fastblitz 24

बेटी का होने वाला था ऑपरेशन, ट्रैक्टर से कूचलकर मजदूर की पिता की मौत

 

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पानदरीबा चुंगी के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर निवासी राकेश कुमार मौर्य उम्र 35 वर्ष मंगलवार की सुबह 9:30 बजे नगर के पुराना पान दरीबा चुंगी घाट पर मजदूरी का काम कर रहा था और सड़क किनारे बालू सीमेंट का मसाला बना रहा था तभी सामने से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने उसे कूचल दिया जिससे, मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फिल्हाल, कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। मौके पर ड्राइवर फरार हो गया है। मौत खबर सुनते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। अफसोश तो इस बात का है कि मजदूर की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। मृतक मजदूर बहुत गरीब था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। मृतक की चार बेटियां हैं जिनमें छोटी बेटी विधु का ऑपरेशन 10 नवंबर को पीजीआई में होना था। घटना के बाद से पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love