जौनपुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व लेकर जलालपुर क्षेत्र के राजेपुर घाट का निरीक्षण किया है। 5 नवंबर को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के पर्व को लेकर मंगलवार के दिन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ.सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश की व्यवस्था, गोताखोरों की तैनाती और यातायात व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये कि स्नान पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो पाए और आने वाले श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जाये व घाटों की सफाई, पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए समुचित योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि घाट क्षेत्र एवं आस.पास के मार्गों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाएगी और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस दौरान अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Author: fastblitz24



