बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल अब और दिलचस्प होता जा रहा है। रविवार को जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘पप्पू-टप्पू’ की बात कहकर चर्चा बटोरी थी, वहीं सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सिवान में एनडीए की चुनावी सभा के दौरान ‘अंजा, पंजा और गंजा’ की एंट्री करा दी। बिहार विधानसभा चुनाव में बीते दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां पप्पू-टप्पू की एंट्री कराई, वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अंजा-पंजा और गंजा की एंट्री करा दी। सोमवार को सिवान में एनडीए की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि बिहार के विकास की गति केवल NDA ही बढ़ाएगी, और यहां के किसान अब केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेंगे।

Author: fastblitz24



