ग्राम मलहज कबीर दास के आश्रम पर सत्संग एवं भंडारे के अवसर पर में हमेशा के दस्तूर के मुताबिक इस साल भी सत्संग लगाया गया। जिसमें मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की सहयोग से श्रद्धालू के लिए एक फ्री मेडिकल कैम्प लगाया गया। यह संस्था कई वर्षों से जाति भावना से ऊपर उठकर मरीजों और जरूरत मंदो की सेवा करती रही है।

निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों के अलावा हजारों की संख्या मे बाहर से आए हुए श्रद्धालू ने भी नि:शुल्क सलाह एवं औषधियों प्राप्त की। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में शाहगंज के जाने माने प्रसिद्ध वेलकम क्लिनिक मुख् एवं सौंदर्य विशेषज्ञ एवं समाज सेवी डॉ तैयब अंसारी, आश्रम के महंत लक्ष्मण दास, राना क्लिनिक के डॉ राम दुलार भारती, फैमिली केयर क्लिनिक साराय मोहिउद्दीन के डॉ एवं समाज सेवी डॉ विवेक कुमार भारती, डॉ राहुल राज समाज सेवी एवं एलआईसी अभिकर्ता, गरीब कल्याण हॉस्पीटल पूर्वांचल जौनपुर के प्रेसिडेंट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मकसुद पूरे समय प्रोग्राम में मौजूद रहे तथा प्रोग्राम में वरिष्ठ पत्रकार रियाजऊल हक्क का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष हुसैन हैदर ने कार्यक्रम आयोजक एवं आए हुए श्रद्धालुओ का धन्यवाद किया साथ ही भविष्य में और भी ऐसे नेक कार्य करने का संकल्प लिया जिससे हमारे समाज के लोगों के जीवन में बदलाव और जागरूकता का विस्तार हो सके तथा मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट और ट्रस्ट के सदस्य इसी प्रकार से भविष्य में भी समाज के प्रति नेक कार्य करते रहेंगे।


Author: fastblitz24



