Fastblitz 24

प्राइमरी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 5 तक की पढ़ाई एक ही कक्षा में

 

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु शर्मा ने मंगलवार को शहर के फॉक्सगंज प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई। रजिस्टर में 50-60 छात्रों की उपस्थिति दर्ज होने के बावजूद मौके पर महज 12 बच्चे ही मिले। चार शिक्षकों वाले स्कूल में केवल एक शिक्षक हाजिर था, जो सभी कक्षाओं को संभाल रहा था।

निरीक्षण के दौरान पता चला कि कक्षा एक से पांच तक के सभी छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाया जा रहा था। उपस्थित 12 छात्रों में से सिर्फ तीन ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी थी, शेष बिना यूनिफॉर्म के थे। यह स्थिति शिक्षा के माहौल, अनुशासन और सरकारी निर्देशों की अवहेलना को दर्शाती है। उपाध्यक्ष ने बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई-लिखाई की स्थिति जानी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love