जौनपुर। जिला वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में फ्लाइट की इमरजेंसी डोर खोलने कोशिश करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। जिला जौनपुर के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र निवासी सुजित कुमार सिंह सोमवार के दिन जनपद वाराणसी एयरपोर्ट फ्लाईट पकड़ने गया हुआ था। उसी शाम 6:45 बजे मुंबई जा रही फ्लाइट में बैठ गया। कुछ देर बाद फ्लाइट की इमरजेंसी डोर खोलने कोशिश हुई तो विमान को रोक कर सभी यात्रियों को उतारकर की चेकिंग की गई तो सुजित को पकड़ लिया गया।

Author: fastblitz24



