अमेरिका. न्यूयॉर्क सिटी का मेयर इलेक्शन इस साल दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जोहरान ममदानी हैं। जोहरान ने इलेक्शन में कूदने के बाद से अपने प्रचार के तरीके से दुनिया का ध्यान खींचा है। अपने बयानों से वह कई बार विवादों में भी आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और इजरायली पीएम नेतन्याहू को लेकर दिए उनके बयान चर्चा में रहे। डोनाल्ड ट्रंप और ममदानी के बीच तो लगातार बेहद कड़ी और तीखी बयानबाजी देखी जा रही है। दुनिया में चर्चा का विषय बने ममदानी का भारत से खास नाता है। उनकी मां भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रही हैं।

न्यूयॉर्क के लोग मंगलवार को नए मेयर के लिए वोट डालेंगे। सोमवार को आए ताजा जनमत सर्वेक्षणों में ममदानी फिलहाल दूसरे दोनों उम्मीदवारों से आगे चल रहे हैं। अगर 34 साल के ममदानी जीतते हैं तो वह न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में पहले मुस्लिम मेयर होंगे। इतना ही नहीं ममदानी अफ्रीका में जन्मे और दक्षिण एशियाई मूल के भी पहले मेयर बना जाएंगे।


न्यूयॉर्क सिटी में मेयर के लिए तीन लोगों के बीच मुकाबला है। 34 साल के डेमोक्रेटिक उम्मीद जोहरान ममदानी सबसे युवा उम्मीदवार हैं। वहीं न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन से गार्जियन एंजेल्स के संस्थापक कर्टिस स्लीवा उम्मीदवार हैं। तीनों में से मेयर कौन होगा, इसका फैसला मंगलवार को न्यूयॉर्क के मतदाता करेंगे। एंड्रयू कुओमो निर्दलीय मेयर पद के उम्मीदवार हैं। 67 वर्ष के एंड्रयू को उत्पीड़न के आरोपों के कारण उन्हें 2021 में गवर्नर पद से इस्तीफा देना पड़ा था। रिपब्लिकन के कर्टिस स्लीवा 71 वर्ष की उम्र में मेयर बनने की कोशिश में हैं। स्लीवा न्यूयॉर्क में मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट के नाइट मैनेजर रहे हैं। वह 2021 में मेयर पद के लिए चुनाव लड़ चुके हैं।
Author: fastblitz24



