बांदा. मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचे कृषि विश्वविद्यालय के दो छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अनिल सिंह, बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में शनिवार रात इलाज मांगने पहुंचे बांदा कृषि विश्वविद्यालय के दो छात्रों के साथ डॉक्टर और मेडिकल छात्रों ने कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मेडिकल कॉलेज ने वायरल वीडियो के आधार पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।

कृषि विश्वविद्यालय के छात्र नितिन कुमार और विधुभूषण शनिवार शाम करीब छह बजे पैर में मोच की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। एक्स-रे के बाद जब वे इमरजेंसी वार्ड में गए तो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमन यादव ने इलाज से इनकार कर दिया। छात्रों का आरोप है कि डॉक्टर नशे में थे और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने फोन कर हॉस्टल से 40-50 साथियों को बुला लिया।


Author: fastblitz24



