Fastblitz 24

दो विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 41 लोगों से करोड़ों की ठगी

 

जौनपुर। जिले के थाना लाईन बाजार में पूर्वांचल विश्वविद्यालय और जनपद आजमगढ के महाराजा सुहेलदेव महाविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 41 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में पिता व पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों ठग में से अश्वनी सिंह ने खुद को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का लिपिक बताया और उसके पुत्र प्रशांत कुमार ने खुद को इंजीनियर बताया। जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र के खजुरा निवासी बृजभूषण ने न्यायलय में वाद दाखिल किया था। बृजभूषण बताया कि वह परास्नातक और बेरोजगार हैं। दिसंबर 2020 में उनकी मुलाकात अश्वनी सिंह से सिविल लाइन रोड पर हुई थी। आरोप है कि अश्वनी सिंह ने उसके अलावा कई और लोगों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय और महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में लिपिक व चपरासी की नौकरी दिलाने की बात बताते हुए 41 लोगों से पैसे ले लिए।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love