Fastblitz 24

युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

जौनपुर। थाना सुजानगंज क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर में बुधवार देर रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की गहनता से जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। एसपी ने टीमों को जल्द ही गिरफ्तारी और मामले के हर पहलू की जांच के निर्देश हैं। लागों का कहना है कि युवती शाम से ही घर से लापता थी। देर रात खेत में उसका शव मिलने पर हड़कंप मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love