जौनपुर। थाना सरपतहाँ की पुलिस टीम ने तीन अन्तर्जनपदीय गौं तस्करो को गिरफ्तार कर एक लग्जरी वाहन से ले जाए जा रहे दो गोवंशों को बरामद करने का दावा किया है। सरपताहां थाने के उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम के साथ वाहनो की चेकिंग कर रहें थें कि उसी दौरान समोधपुर की तरफ से आ रही स्कार्पियो को कम्मरपुर मोड पर रोक कर पुलिस ने जब चेकिंग की तो चार पहिया वाहन के अंदर एक बछड़ा व एक बछिया को क्रुरतापूर्वक बंधा हुआ पाया गया। पुलिस ने स्कार्पियो में सवार व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनकी पहचान जावेद उर्फ सोनू निवासी फतेहपुर लोहनपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़, शकील निवासी बिन्द्रा बाजार गौरी थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ, शत्रुघन यादव निवासी पूरापतोही मगही थाना भीमपुरा जनपद बलिया के रूप में हुई। फिल्हाल पुलिस ने इस मामले में तीनों को हिरासत में लेकर मामला पंजीकृत कर लिया है।

Author: fastblitz24



