जौनपुर। जिले के थाना जफराबाद क्षेत्र के महरूपुर में स्थ्ति वाराणसी.लखनऊ मार्ग पर मंगलवार की रात तेज रफ्तार डीसीएम ने डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रही ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया। इस भयानक टक्कर में डीसीएम चालक और ट्रक खालसी की मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र के महरूपुर में रामअचल नामक चालक अपनी डीसीएम वाहन को तेज गति से ले जा रहा था कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाईडर को तोड़ते हुए दूसरी ओर से आ रही ट्रक से टकरा गया। इस भयानक टक्कर से डीसीएम में बैठे चालक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं ट्रक खलासी जहूर तेज गति से आती डीसीएम देखकर ट्रक से कूदने की कोशिश की लेकिन डीसीएम की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना के बाद लंबे समय तक जाम लगा रहा। फिल्हाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक खालसी और डीसीएम चालक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Author: fastblitz24



