डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर महीने में ही एशिया का दौरा करके चले गये। भारत के खिलाफ ट्रंप अभी भी जहरीली भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे भारत-अमेरिका के स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। इसके अलावा अमेरिका के युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने इसी महीने के पहले हफ्ते में जापान, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस के रक्षा मंत्रियों के साथ एक अलग बैठक की है। फिलीपींस के अलावा बाकी के तीनों देश क्वाड के सदस्य हैं। इसीलिए सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या अमेरिका ने क्वाड से भारत को बाहर कर अब फिलीपींस को शामिल कर लिया है?

अब थोड़ा पीछे चलते हैं। 4 जुलाई 2025 को नई दिल्ली में एक एक डिफेंस प्रोग्राम के दौरान भारत के लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने खुलकर कहा था कि मई 2025 में हुए 88 घंटे लंबे भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के दौरान चीन, पाकिस्तान को भारतीय सेना की गतिविधियों की लाइव जानकारी दे रहा था। यह खुलासा सिर्फ पाकिस्तान की रणनीतिक निर्भरता को नहीं, बल्कि चीन के उस बड़े खेल को भी उजागर करता है, जिसमें वह भारत के खिलाफ सबसे बड़े खतरे के तौर पर उभर आया है।


Author: fastblitz24



