Fastblitz 24

780 ग्राम नाजायज गांजे के साथ एक गिरफ्तार

 

जौनपुर। मीरगंज पुलिस ने 780 ग्राम नाजायज गांजे के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया है। थाने के उप निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल राजू चौहान ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मालवीय का बगीचा बभनियांव से गुरूवार के दिन लालमणी यादव पुत्र स्व0 केदारनाथ यादव निवासी ग्राम सहरमा थाना बरसठी के कब्जे से 780 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एनडीपीएसस एक्ट में गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गयें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love