Fastblitz 24

समाजवादी मजदूर सभा की समीक्षा बैठक व मासिक बैठक संपन्न

 

जौनपुर। समाजवादी मजदूर सभा, जौनपुर की समीक्षा बैठक एवं मासिक बैठक अर्जुन भवन, तहसील सदर के सामने संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के प्रभारी श्री राज कुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, समाजवादी मजदूर सभा व मुख्य अतिथि डा० अमित यादव जी राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी मजदूर सभा विशिष्ठ अतिथि चन्द्रभूषण यादव राष्ट्रीय सचिव मजदूर सभा व अमरेंद्र यादव प्रदेश सचिव उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने किया और संचालन जिला महासचिव विशाल कन्नौजिया ने किया।

मजदूर सभा के सभी पदाधिकारियों का सत्यापन समीक्षा बैठक के प्रभारी द्वारा किया गया साथ ही 15 दिनों के अंदर ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति करने का निर्देश भी दिया गया। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राज कुमार यादव जी ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को अपनी 21 सदस्यों की कमेटी का गठन कर सत्यापित कराने का निर्देश दिया और कहा कि आने वाले समय में संगठन बूथ स्तर तक पहुँचने का काम करेगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी (मजदूर सभा) के राष्ट्रीय महासचिव श्री अमित यादव जी ने कहा कि मजदूर सभा का एक एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव जी का सिपाही हैं और उन्हें वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। बैठक में रामप्रताप विन्द , सादिक अली अवधेश शर्मा, अखिलेश यादव, प्रदीप यादव, सुर्दशन यादव, संदीप सरोज, फूलचन्द्र, वीरेंद्र यादव, राजेश दुबे, कमलेश सरोज, सिद्धार्थ यादव, इंद्रेश, सरजू प्रसाद गुप्ता, दीपक सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love