जौनपुर। जिले में नगर के पुलिस लाइन में कार्यरत फॉलोवर की हृदयगत रुकने से मौत हो गई। गुरुवार दिन के लगभग 11 बजे अनिल कुमार शर्मा उम्र लगभग 52 वर्ष कि अचानक तबीयत खराब होने के कारण हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार व अन्य सहयोगियों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। अनिल कुमार शर्मा पुत्र शिवलाल शर्मा लाइन बाजार थाना क्षेत्र की बाजितपुर का रहने वाला मूल निवासी बताया गया है। मृत्यु के बाद उनकी लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में बार.बार पुलिस अधीक्षक के मीडिया सेल से संपर्क कर अन्य से जानकारी के लिए बातचीत की गई लेकिन मीडिया सेल द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला और ना ही मीडिया सेल द्वारा इस बारे में कोई खबर ही जारी किया है।

Author: fastblitz24



