जौनपुर। आज राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम को 150 साल पूरा हो गया है। देश भर में कार्यक्रम आयोजित कर देशवासी देशभक्ति के बारे में जागरूक कर रहें हैं। इस राष्ट्रीयगीत को बंकिम चंद्र ने बंगला और हिंदी दोनों भाषाओं में अपनी लेखनी से एक अलग पहचान कायम की। उनका लिखा गीत वंदे मातरम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान में क्रांतिकारियों का प्रेरणास्रोत और मुख्य उद्घोष बन गया था। बंकिम चंद्र ने 1875 में देशभक्ति का भाव जगाने वाले गीत वंदे मातरम की रचना की थी।

Author: fastblitz24



