Fastblitz 24

बंकर में फंसे हमास के 200 लड़ाके इजरायल के आगे नहीं करेंगे सरेंडर

 

हमास ने कहा है कि गाजा के राफा क्षेत्र में एक बंकर में फंसे उसके 200 लड़ाके इजरायली सेना के आगे सरेंडर नहीं करेंगे। हमास के सशस्त्र शाखा ने रविवार को इसकी घोषणा की है। हमास ने मध्यस्थों से एक महीने पहले लागू हुए युद्धविराम को खतरे में डालने वाले इस संकट का कोई और समाधान खोजने का आग्रह किया है। दूसरी तरफ रिपोर्ट है कि इजरायली सेना ने बंकर को बंद करना शुरू कर दिया है, जिससे हमास के 200 लड़ाकों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में बंकर में फंसे लड़ाकों को बाहर निकालने के लिए मध्यस्थता कर रहे सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्यस्थ, एक प्रस्ताव के तहत सूरंग में फंसे हमास के लड़ाकों से हथियार सरेंडर करने के बदले उन्हें गाजा के किसी और क्षेत्र में जाने के लिए कह रहे हैं। लेकिन हमास ने कहा है कि उसके लड़ाके हथियार नहीं डालेंगे। दूसरी तरफ, तुर्की के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि तुर्की, गाजा में सुरंगों में फंसे लगभग 200 ‘नागरिकों’ की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है। अधिकारी ने कहा है कि तुर्की ने करीब 10 साल पहले गाजा में मारे गये एक इजरायली सैनिक के शव की वापसी के दौरान मदद की है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love