जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बागल प्रसाद फिलिंग स्टेशन पर रविवार की रात एक ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार यादव उम्र 45 वर्ष निवासी रायबरेली के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक गिट्टी लदी ट्रक लेकर ड्राइवर रविवार की देर रात फिलिंग स्टेशन पहुंचा और वहीं ट्रक में सो गया। सुबह जब वह देर तक नहीं जागा तो लोगों ने जाकर देखा तो ड्राईवर मृतक पड़ा हुआ था।

सूचना पर रामपुर पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पास से एक बैग, करीब दो हजार रुपये नगद मोबाइल फोन और कुछ दवाइयां मिलीं हैं। प्रारंभिक जांच में सर मे हल्की चोट के निशान मिले। पुलिस का अनुमान है कि ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक या बीमारी के कारण नींद में ही हुई होगी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि ड्राईवर की मौत किस कारण हुई है।


Author: fastblitz24



