जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस की टीम ने एक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। सरायख्वाजा पुलिस पूछताछ के दौरान अभिषेक राजभर पुत्र गोविन्द राजभर निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा ने बताया कि गलती हो गई है। युवक ने कहा कि मैं नये लड़को की सोहबत में पड़कर दिखाने के लिए एक अवैध तमंचा तीन महीने पहले आजमगढ़ में एक लोगों से लिया था। वही तमचा लोगों ने मेरे पास देखा था। उस तमंचे को पकडे जाने से बचने के लिए मेहरावाँ रेलवे क्रासिंग से आगे सन्दहा ग्राम जाने वाली सड़क के किनारे दाहिनी तरफ बगिया में सरपत में छुपा कर रखा हूँ । पुलिस ने अभिषेक राजभर की निशानदेही पर तमंचा व जिन्दा कारतूस को बरामद कर कार्यवाही में जुट गई।

Author: fastblitz24



