जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर नहर के पास दो बाइकों की टक्कर में क्रिकेट खेल कर लौट रहे खिलाड़ी की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खुटहन थाना क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी मनबोध सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह रविवार दिन के लगभग 3 बजे मैच खेल कर अपने साथियों के साथ एक बाइक पर चार लोग सवार होकर जौनपुर शहर की तरफ आ रहे थे। जैसे ही इन खिलाड़ियों की बाइक नाहर पुलिया के पास पहुंची है। उसी समय एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। बाइक में टक्कर लगते ही सभी खिलाड़ी चार तरफ उंछलकर गिर पड़ें। चारों में से शुभम के नाखून सर और चेहरे पर गंभीर चोट आ गई। साथियों ने तत्काल शुभम को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Author: fastblitz24



