आगरा. एक 24 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप एक वकील पर है. ये वकील कोर्ट में उन आरोपियों का पक्ष रख रहा है जिनपर 2022 में पीड़िता से साथ गैंगरेप करने का आरोप है. इस मामले में जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई, तब आरोपी वकील छत से कूद गया जिसमें उसकी दोनों टांगें टूट गईं.

आरोपी वकील का नाम जितेंद्र सिंह उर्फ जितेंद्र ढाकरे है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वकील जितेंद्र पीड़िता के गैंगरेप केस में आरोपियों का वकील है. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता 6 नवंबर को मुकदमे की सुनवाई के लिए औरैया से आगरा आई थी. आगरा में वकील जितेंद्र ने उससे कहा कि मामला कोर्ट के बाहर सेटल हो जाए तो अच्छा है. इसके बाद वह अपनी कार में पीड़िता को एक होटल ले गया. पहले वकील ने उससे ये कहा कि रात काफी हो चुकी है. और इतनी रात को उसका जाना ठीक नहीं है.


लड़की उसकी बात मान गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पहले तो जितेंद्र कमरे से चला गया. कुछ देर बाद वो खाने का बहाना लेकर लौटा और कहा कि केस के बारे में बात करनी है. उसी रात उसने होटल में युवती के साथ रेप किया. युवती ने यह भी बताया कि जितेंद्र ने रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया ताकि वो कहीं भाग न सके. इसके बाद वो पानी लाने के बहाने निकली और जितेंद्र के जाने तक होटल में ही छिपी रही. घटना के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. पुलिस ने इस दौरान होटल का विजिटर रजिस्टर भी चेक किया. इस मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी आगरा सिटी सईद अली अब्बार ने बताया, पुलिस ने आरोपी के घर पर छापा मारा तो वो पड़ोसी की छत पर चढ़ गया. पुलिस को आता देख वो छत से कूद गया जिसमें उसके दोनों पैर टूट गए हैं. उसे फिलहाल एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
Author: fastblitz24



