Fastblitz 24

पुलिस मुठभेड़ के दौरान फायरिंग कर भाग रहा बदमाश पुलिस की गोली से घायल

 

जौनपुर। थाना मीरगंज के ग्राम मोलानापुर में 9 अक्टूबर को राज सिंह चौहान नामक व्यक्ति पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने करण चौहान के ऊपर हत्या की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया था। एसपी ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया था। रविवार की रात्रि पुलिस की टीम बंधवा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर एक संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया है तो उसने पुलिस टीम पर फायर कियाए आत्मर्क्षार्थ पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया जिससे बदमाश को गोली लगी है। बदमाश की पहचान करण चौहान के रूप में हुई है जो उक्त घटना में नामजद था। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध जनपद जौनपुर व प्रयागराज में गैंगस्टर, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट समेत लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love