Fastblitz 24

चोरी के समान के साथ दो चोर गिरफ्तार

 

जौनपुर। जफराबाद की पुलिस टीम ने चोरी व स्नैचिंग के दर्ज मामले का ख्ुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कब्जे से चोरी के समान के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। वादी ने 31 अगस्त को थाने पर लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि मेरी पत्नी सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर ग्राम पांडेपट्टी स्थित जल जीवन मिशन की पानी की टंकी के पास पहुँची थी, तभी पीछे से बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पत्नी की गले से चेन छीनकर फरार हो गए।

इसके बाद 19 सितंबर को वादी ने दोबारा थाने पर लिखित तहरीर दी कि ग्राम पांडेपुर स्थित बापू बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय पर लगी सोलर पैनल की बैटरियाँ अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। पुलिस दोनों मामलों में मामला पंजकृत कर जांच में जुट गई थी। पुलिस की टीम ने थाने पर पंजीकृत चोरी व स्नैचिंग के मामले में अज्ञात चोरो की तलाश में समोपुरकला तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो चोर जयकेश पाल उर्फ मोनू उर्फ धोनी पाल पुत्र महेन्द्र प्रसाद पाल ग्राम समोपुर कला थाना जफराबाद व भोलू उर्फ प्रिन्स यादव पुत्र अर्जुन यादव समोपुर कला थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बैटरी व चोरी करने मे प्रयोग में लाई गई। मोटरसाइकिल व छीनी गई चैन को बेचने से प्राप्त धन का खर्च के बाद का शेष धन 8 हजार रूपयें और जामा तलाशी से जयकेश के पास से एक चाकू व भोलू उर्फ प्रिन्स यादव के पास से एक तमन्चा एक जिन्दा कारतूस, तीन बैटरियों को बेचने से प्राप्त धन को खर्च के बाद बचा शेष धन बरामद हुआ। अवैध तमंचा व चाकू बरामद होने के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए
दोनों को न्यायलय के समक्ष भेज दिया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love