जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र की रानी मऊ गांव में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। उक्त गांव निवासी अमर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह रविवार के दिन कीटनाशक खा लिया। युवक कीटनाशक का सेवन कर घर में पड़ा हुआ था। परिजनों की नजर उस पर पहुंची तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। परिवार के लोग उसे लेकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां उसकी हालत खराब देखकर की चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही है।

Author: fastblitz24



