गोंडा. कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। इस बार उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की तारीफ की है। उनका कहना है कि ओवैसी सीधी बात करते हैं। वह खानदानी नेता हैं। गुनाह सिर्फ इतना है कि वह मुसलमान हैं। बृजभूषण ने बिहार चुनाव में ओवैसी की पार्टी के पांच सीटें जीतने पर भी खुशी जताई।

एक यूट्यूबर ने बातचीत के दौरान बृजभूषण शरण सिंह से पूछा कि ओवैसी को आप कैसे नेता के रूप में देखते हैं। इस पर पूर्व सांसद बगैर लाग-लपेट बोले – ‘असदुद्दीन ओवैसी बिहार में सीधा- सीधा चुनाव लड़े हैं। उन्होंने दोनों पार्टियों भाजपा गठबंधन और लालू एंड कंपनी की आलोचना की है। कम से कम ओवैसी सीधी बात करते हैं। उनको चुनाव में सफलता मिली है। इस बात की मुझे खुशी है। अब वह जब चुनाव जीत गए तो मीडिया कहती है कि वह भाजपा की बी टीम हैं। अब मीडिया मायावती को भी भाजपा की बी टीम बताएगी। ओवैसी खानदानी नेता है। गुनाह इतना है कि वह मुसलमान है।’


आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने बिहार की जिन 25 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से पांच अपने नाम कर ली हैं। इनमें जोकिहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बायसी सीटें शामिल हैं। ये सभी पांच सीटें मुस्लिम बहुत सीमांचल इलाके में आती हैं। 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में भी एआईएमआईएम ने यहां से पांच सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया था। हालांकि बाद में पांच में से चार विधायकों ने ओवैसी का साथ छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था।
Author: fastblitz24



