जौनपुर। जिले के बदलापुर विधानसभा से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा ने एक विडियों में अपना बयान देते हुए कहा कि एसआईआर से विपक्ष के लोगों के नाम कटवा दिया जाए। बीजेपी विधायक के इस बयान के बाद काॅग्रेस से पूर्व विधायक रहें नदीम जावेद ने बीजेपी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा खुलेआम कहते पकड़े गए कि एसआईआर में विपक्ष के वोट कटवाए जाएं। नदीम जावेद ने कहा कि यह सिर्फ़ शर्मनाक नहीं बल्की लोकतंत्र, संविधान और लोगों के मताधिकार पर सीधा हमला है। आगे उन्होंने कहा कि जब सत्ता में बैठे लोग ही वोट लूटने की साज़िश करें तो समझ लीजिए कि भाजपा चुनाव जीत नहीं रही है बल्कि चुनाव को तोड़.मरोड़ कर जीतना चाहती है। पूर्व विधायक ने राहुल गांधी को टैग कर बताया कि इस लोकतांत्रिक पाप के खिलाफ़ राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता के साथ मिलकर एक मज़बूत जनआंदोलन खड़ा करेगी। क्योंकि लड़ाई सिर्फ़ एसआईआर की नहीं, भारत की आत्मा और जनता के वोट की है।

Author: fastblitz24



