लखनऊ के मोहनलाल गंज के रहने वाले दीपक गुप्ता की जिंदगी 3 जून साल 2025 के बाद से बदल गई थी. दीपक गुप्ता के पड़ोस में रहने वाली दलित समाज की रिंकी नाम की लड़की ने इस दिन दीपक के खिलाफ रेप और एससी-एसटी के तहत केस दर्ज करवाया था. दीपक इस केस के बाद बुरी तरह से फंस गया था और इस केस के चक्कर में उसकी पारिवारिक जिंदगी और सामाजिक प्रतिष्ठा को भी चोट पहुंची थी.

रिंका का कहना था कि वह दीपक के साथ पिछले 5 सालों से रिश्ते में थी. इस दौरान दीपक ने उससे शादी का वादा किया था और उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे. मगर फिर उसने किसी दूसरी युवती के साथ शादी कर ली और उसे धोखा दे दिया. इस दौरान उसके मां और भाइयों ने उसके साथ खूब मारपीट भी की. बता दें कि अब इस केस में कोर्ट का ऐसा फैसला आया है जिसके बाद पीड़ित दिख रही रिंकी खुद फंस गई है और इस मामले की जमकर चर्चा हो रही है.


Author: fastblitz24


