Fastblitz 24

कोचिंग संचालक पर लगा साढ़े चार लाख की ठगी का आरोप

 

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के सेमही निवासी एक कोचिंग संचालक पर जनपद सोनभद्र में फार्मेसी कॉलेज में दाखिले के नाम पर चार लाख पचास हजार रूपयें के ठगी का आरोप लगा है। कोचिंग संचालक विकास पाठक पर आरोप है कि पैसे लेने के बाद छात्रों को प्रवेश से जुड़े फर्जी कागजात मोबाइल फोन पर भेजे गए। सत्यापन में सच्चाई सामने आई तब पैसा वापसी के लिए दबाव बनाया गया। चार लाख पचास हजार रुपये वापस न करने पर न्यायालय में पत्र दाखिल किया। प्रभारी निरीक्षक राॅबटर्सगंज को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। राॅबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन खुर्द गांव निवासी मनोज कुमार ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि कोचिंग संचालक जौनपुर काॅलेज के छात्रों का प्रवेश नर्सिंग व फार्मेसी में कराने के लिए अक्सर आता.जाता था। इस कारण उससे उसकी अच्छी जान.पहचान हो गई थी। कोचिंग संचालक विकास रामपुर स्थित एपेक्स एजुकेटेड इंस्टीट्यूट सेमुही रोड बंशीलाल इंटर काॅलेज के बगल में कोचिंग भी चलाता है। आरोप है कि उसने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया कि वह इच्छुक छात्रों का नर्सिंग एवं फार्मेसी में प्रवेश करा कर उन्हें प्रमाण पत्र दिलाएगा। इस पर उसने भरोसा कर इच्छुक छात्रों की तरफ से आरोपी को अलग.अलग तिथियों में साढ़े छह लाख खाते में भेजे। बाद में उसने बहानेबाजी शुरू कर दी। कई बार बात करने के बाद उसने संबंधित छात्रों का प्रवेश से जुड़ा प्रपत्र मोबाइल फोन पर भेजा। जांच कराने पर पता चला कि उस कागजात को फर्जी.कूटरचित तरीके से तैयार किया गया है। पैसे के लिए काफी दबाव बनाने पर दो लाख वापस किए गए। शेष साढ़े छह लाख हड़प लिए गए। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने कहा कि कोर्ट का आदेश मिला है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज