Fastblitz 24

शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली टीजीटी परीक्षा फिर से टली

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन संख्या 01-2022 के तहत होने वाली प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया है. सोमवार को आयोग की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक के बाद आयोग के उप सचिव ने आधिकारिक नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित होने की जानकारी दी. नई तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी. आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ‘आयोग की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यूपी टीजीटी संख्या 01/2022 की लिखित परीक्षा, जो 18 और 19 दिसंबर 2025 को होनी थी, अब स्थगित कर दी गई है.

परीक्षा में लगातार देरी को लेकर अभ्यर्थी और छात्र संगठन नाराज़ हैं. उनका कहना है कि विज्ञापन जारी हुए लगभग तीन साल हो चुके हैं, लेकिन परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है. 3,539 पदों के लिए टीजीटी भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2022 में शुरू हुई थी. इसके लिए 8.68 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जो राज्य में नौकरियों की भारी मांग को दर्शाता है.

टीजीटी लिखित परीक्षा पहले 4 और 5 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित थी. लेकिन इसे टालकर 14 और 15 मई को तय की गई. लेकिन इन तारीख को भी परीक्षा नहीं हो सकी. बाद में 21-22 जुलाई की तारीख तय हुई, लेकिन वह भी अंतिम रूप नहीं ले सकी. फिर 30-31 जुलाई की घोषणा हुई, पर यह भी संभव नहीं हुआ. आखिरकार परीक्षा के लिए 18-19 दिसंबर की तारीख तय की गई थी, जिसे अब फिर से टाल दिया गया है. संयुक्‍त प्रत‍ियोगी छात्र हुंकार मंच के संयोजक पंकज पांडेय ने आयोग की आलोचना करते हुए कहा, ‘आयोग उम्मीदवारों के साथ मजाक कर रहा है. वह एक परीक्षा तक कराने में सक्षम नहीं है. छात्र उम्र गंवा रहे हैं, उनकी उम्मीदें टूट रही हैं, लेकिन आयोग बार-बार इसे स्थगित कर के उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है.’

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज