Fastblitz 24

छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने पिता को पीटा, बचाव करने आई दोनों बेटियों को भी पीटा

 

जौनपुर। जिले के नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट में दो बेटियों के साथ हो रही छेडछाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने उनके पिता को मारपीट कर जेब में रखा हुआ पैसा निकाल लिया। उस दौरान पिता का बचाव करने गई दोनों लड़कियों की भी बदमाशों ने पिटाई कर दी। इसी थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी संतोष कुमार निषाद पुत्र लौटूराम की पुत्री प्रिन्ही व विन्द्र 14 नवंबर की रात करीब 8 बजे अपने घर के पास स्थित एक दुकान से समान लेने जा रही थी कि रास्ते में बदमाश सतीशचन्द अपने एक अज्ञात साथ्ी के साथ आया और दोनों लड़कियों पर गन्दी गन्दी फब्तियों कसने लगा।

पीड़ित पिता का आरोप है कि जब वह अपनी दोनों बेटियों की आवाज सुनकर पहुंचा और मना करते हुए कहा कि तुम्हारा हम लोगों ने क्या बिगाडा है। दोनों लड़कियों के पिता के विरोध करते ही सतीश व उसके साथी ने मिलकर उन्हें लात मुक्कों से मारने लगा। बीच बचाव करने गई दोनों लड़कियों को भी मारना पिटना शुरू कर दिया। बदमाशो के पिटाई से दोनों लड़कियां व उसके पिता घायल हो गयें। पीड़ित पिता का आरोप है कि जाते समय सतीश व अज्ञात व्यक्ति ने उनके जेब में रखा पांच सौ रुपया निकाल लिया और धमकी दी कि जादा बढ़ चढ़कर कार्यवाही किये तो पूरे परिवार को जान से मारकर खत्म कर देंगे। घटना के बाद दोनों लड़कियों के पिता संतोष निषाद कोतवाली गयें और पुलिस को घटित घटना की जानकारी दी।

इस मामले में थानाध्यक्ष ने कार्यवाही की बात कहीं है। उस दौरान पिता संतोष ने अपनी दोनों बेटियों को लेकर दवा दिलाने के बाद घर चला आया। पीड़ित ने बताया कि अगले दिन सुबह जब चोटों की वजह से सीने में और पैर में बहुत जादे दर्द होने लगी तो उनका पुत्र नगर के जिला अस्पताल दिखाने गया। अस्पताल से आने के बाद दोनों लड़कियों को लेकर पिता दोबारा कोतवाली गया। इस मामले को लेकर जब न्याय नहीं मिला तो पीड़ित पिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। फिल्हाल दोनों बदमाश पुलिस पकड़ से बाहर है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज