जौनपुर। जिले के थाना सरपतहां क्षेत्र के ग्राम समोधपुर गांव में बीते तीन दिन पूर्व में हुई दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायलय के लिए भेज दिया है। मालूम हो कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदाहा गांव निवासी महेंद्र कुमार की पुत्री संदना 22 वर्ष की शादी सरपतहां क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी नागेन्द्र कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उसे तरह तरह के प्रताड़ित किया करते थे।

17 नवंबर सोमवार की शाम लगभग 7 बजे कमरे में फांसी पर विवाहिता की लाश लटकती हुई मिली। पुलिस ने इस मामले को लेकर मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस दहेज हत्या के मामले को लेकर पुलिस ने मृतक महिला के पति नागेन्द्र व ससुर ओमप्रकाश, सास मुन्नी को बुधवार के दिन उनके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।


Author: fastblitz24



