Fastblitz 24

ट्रंप ने फिर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रोकने का किया दावा

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रोकने का दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया कि दोनों पड़ोसी मई में हुए सैन्य टकराव के दौरान न्यूक्लियर वॉर में जाने वाले थे, जिसे उन्होंने भारी टैरिफ की धमकी देकर रोक दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने 350% प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। डोनाल्ड ट्रंप इसके पहले भी दर्जनों बार भारत और पाकिस्तान के बीच मई में युद्ध रुकवाने का क्रेडिट खुद को चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने 350% टैरिफ लगाने की धमकी का दावा किया है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच 88 घंटे के युद्ध के दौरान नई दिल्ली और इस्लामाबाद को आर्थिक नुकसान के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान, वे परमाणु हथियार लेकर बाहर निकलने वाले थे। मैंने कहा, ठीक है, आप कर सकते हैं, लेकिन मैं हर देश पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा हूं। अब अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं होगा।’

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज