जौनपुर। खुटहन वाया बिशुनपुर मार्ग के मलूकपुर गांव में मंगलवार की आधी रात बाइक व साइकिल की आमने सामने टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सौरइयां गांव निवासी 45 वर्षीय रमेश यादव उर्फ भेली घर से किसी काम से बिशुनपुर गये थे। आधी रात को वहां से वापस लौट रहे थे। मलूकपुर गांव में सामने से आ रहे सरपतहा क्षेत्र के कटका गांव निवासी साइकिल सवार गुड्डू यादव से भिड़ंत हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों की सीएससी ले आई। जहां देखते ही चिकित्सकों ने दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने रमेश यादव को मृत घोषित कर दिया।

वहीं दूसरे घायल को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया गया। मृतक रमेश यादव की पत्नी आशा यादव सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। घटना की खबर लगते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक की तीन पुत्रियां संध्याएशिखा और खुशी तथा दोनों पुत्र अनुराग और आयुष के रोने बिलखने से माहौल बोझिल हो गया। पति के ग़म मे विक्षिप्त पत्नी की दशा देख हर किसी की आंखें छलक जा रही है।


Author: fastblitz24



