Fastblitz 24

इंडोनेशिया में शक्तिशाली भूकंप से कांपी धरती

 

इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में गुरुवार सुबह को 6.6 की तीव्रता का एक जोरदार भूकंप आया, जिससे धरती कांप उठी। लगभग 10 किमी की गहराई पर आए इस भूकंप के झटके पूरे इलाके में महसूस किए गए। भूकंप ने तटीय और अंदरूनी इलाके में रहने वाले लोगों को हिला दिया, जिससे इस दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की मुश्किल और बढ़ गई। इंडोनेशिया पहले से ही अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहा है, जिसमें 25 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अभी तक भूकंप के चलते किसी नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

इंडोनेशिया के मौसम और जलवायु विज्ञान एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि भूकंप से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर है, जो भूकंप के लिए बहुंत संवेदनशील क्षेत्र है। इस इलाके में अक्सर अलग-अलग मैग्नीट्यूड के भूकंप आते रहते हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज