ढाका. बांग्लादेश की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 21 सालों की कैद की सजा सुनाई है। इसी महीने शेख हसीना को बांग्लादेश इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने फांसी की सजा भी सुनाई थी। यानि एक महीने में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा बड़ा फैसला आया है। जिससे साबित हो गया है कि मोहम्मद यूनुस, जो बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार हैं, वो शेख हसीना की राजनीति को जड़ से उखाड़ फेंकना चाहते हैं। इसीलिए उनके खिलाफ एक के बाद एक फैसले सुनाए जा रहे हैं। शेख हसीना, पिछले साल जुलाई-अगस्त में हुए सत्ता विरोधी आंदोलन के बाद देश से भाग गई थीं और उसके बाद से वो भारत में रह रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी उन्नयन कार्त्रिपक्खा (RAJUK) के पुर्बांचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट में प्लॉट के बंटवारे से जुड़े तीन अलग-अलग भ्रष्टाचार के मामलों में से हर एक केस में उन्हें सात-सात साल की सजा सुनाई गई और कुल सजा 21 साल की गई है। यानि तीनों मामलों में अलग अलग सजा भुगतनी होगी। ढाका के स्पेशल जज कोर्ट-5 के जज मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून ने आज गुरुवार सुबह करीब 11:45 बजे यह फैसला सुनाया। प्रॉसिक्यूशन और डिफेंस दोनों की दलीलें 23 नवंबर को खत्म हो गईं थीं, जिसके बाद कोर्ट ने फैसले की तारीख तय की। आज उसी हिसाब से फैसला सुनाया गया।


Author: fastblitz24



