जौनपुर। जिले के केराकत थाना क्षेत्र के मुफ्तीगंज बाजार के पास बुधवार रात सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की खबर सुनते ही काॅग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वाराणसी थाना कैंट के रेलवे कॉलोनी सिगरा में स्थ्ति आवास पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया। अजय राय ने कहा कि हमारे पारिवारिक सदस्य शंकर पहलवान के पुत्र बाबलू सोनकर और उनके साथियों का जौनपुर जाते समय मुक्तिगंज में सड़क हादसे में निधन अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है। बाबा विश्वनाथ दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को धैर्य प्रदान करे।

ज्ञात हो कि मुफ्तीगंज बाजार के पास बुधवार रात करीब 9 बजे जनपद बारातियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना में जनपद वाराणसी के प्रदेश अध्यक्ष के करीबी तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अजय राय ने बबलू सोनकर, श्यामलाल सोनकर और राजू सोनकर की मौत की खबर मिलने पर मृतकों के आवास पर पहुंचते ही मृतक के पिता उनसे लिपट कर रोने लगें। ये तीनों वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र जनपद जौनपुर के केराकत क्षेत्र में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे।।


Author: fastblitz24


