Fastblitz 24

आज शाम दिखेगा साल का आखिरी सुपरमून

 

सुपरमून एक अद्भुत खगोलीय घटना है, जो कि धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है. जब चांद धरती के सबसे नजदीक यानी करीब होता है तो उस दिन को पूर्णिमा कहा जाता है, जिसे विज्ञान में सुपरमून और अंग्रेजी में कोल्ड मून कहते हैं. इस दिन चांद रोजाना की तुलना में 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखाई देता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 4 दिसंबर 2025, वार गुरुवार को मार्गशीर्ष पूर्णिमा है, जो कि इस वर्ष की आखिरी पूर्णिमा भी है.

आज साल का तीसरा और आखिरी सुपरमून भी दिखाई देगा. चंद्रमा की बात करें तो वो वृषभ राशि में उच्च स्थिति में विराजमान रहेंगे. आज घटित होने वाली इस घटना का असर सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा. चलिए जानते हैं किन 3 राशियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज 4 दिसंबर 2025 की शाम चंद्र के उदय होने के साथ ही सुपरमून भारत में दिखने लगेगा, जो कल सुबह 8 से 9 बजे तक दिखाई देगा. आज पूरी रात आप सुपरमून को देख सकते हैं.

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love