Fastblitz 24

गौशाला पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ता पर ग्रामिणों ने किया हमला

 

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरक्षा गांव में बने गौशाला पर गौकशी की शिकायत पर पहुँचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। उग्र ग्रामीणों से घिरता देख बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला में बने एक कमरे में खुद को अंदर से बन्द कर लिए। आरोप है कि उग्र ग्रामीणों ने सरपत एवं पुआल टिन सेट पर फेंक आग लगाकर दी परन्तु ग्रामीणों ने ईंट पत्थर मार उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर पहुँचे कुछ अन्य कार्यकर्ताओ को भी ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में पिटाई कर दी।

ग्रामीणों ने 112 नम्बर एक वाहन व चार बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुँच सभी को सुरक्षित बाहर निकाल थाने ले आये। थोड़ी ही देर में दल के दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुँच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। थाने पहुँचे क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह एसडीएम सदर ने पहुँच पूछताछ कर विधिक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बोदकरपुर मुहल्ला निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता गणेश मोदनवाल ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि उक्त गौशाला पर गोतस्करी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। बुधवार दोपहर मैं दल के कार्यकर्ता शिवम अग्रहरि, नीलेश निषाद, प्रभाकर निषाद, सत्यम, अभिषेक, दीपक कनौजिया आदि के साथ गौशाला पहुँचा जहां मौजूद केयर टेकर से पूछताछ कर अंदर प्रवेश कर गए।

आरोप है कि थोड़ी ही देर में ग्राम प्रधान राजेन्द्र गौतम अपने पुत्र कुलदीप, संजीत एवं रंजीत के साथ गौशाला पहुँच रॉड डंडों से पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए बने एक कमरे में घुस अंदर से बन्द कर लिए परन्तु ग्रामीण ईंट पथ्थरों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिए। ग्रामीण सरपत एवं पुआल को टिन सेट के ऊपर फेंक जिंदा जलाने का प्रयास किये। आरोप है कि मेरे द्वारा फोन पर सूचना देने पर पहुँचे कुछ अन्य कार्यकर्ताओ पर भी हमला कर घायल कर दिया। घटना के दौरान मारपीट, पथ्थरबाजी व आगजनी की घटना में 112 नम्बर पुलिस की गाड़ी चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुँच मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु की मांग पर अड़े रहें। पुलिस ने ग्रामीणों के हमले में गणेश मोदनवाल, सत्यम मिश्र, नीलेश निषाद, प्रभाकर निषाद, अभिषेक निषाद, दीपक चौधरी, अभिषेक तिवारी, शिवम अग्रहरि, नितेश मौर्या, धनंजय शुक्ला का मेडिकल करा आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love