जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमुहर बाजार में शनिवार के दिन अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से पति.पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद उन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम जमुहर गांव निवासी मुन्नू बिंद और उनकी पत्नी कलावती मछलीशहर जंघई मार्ग पर एक सवारी वाहन से उतरकर सड़क की दूसरी ओर जा रहे थें कि उसी समय चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मारते हुए वहां से चली गई।

इस हादसे में मुन्नू के सिर और पैर में गंभीर चोटें लगी जबकि उनकी पत्नी कलावती का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयें, जहां डाॅक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिल्हाल पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।


Author: fastblitz24



