जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लुरखुरी जमुवारी गांव निवासी महिला ने नकाबपोश बदमाशों पर घर में घुसकर उसके और परिवार के साथ मारपीट करते हुए घर में रखा समान तोड़ने का आरोप लगाया है। मजुवारी गांव निवासी महिला प्रभावती देवी पत्नी रामदुलाल ने बदमाशों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीती रात नकाबपोश बदमाश घर में घुसें और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तोड़.फोड़ करने लगे और धमकी देने लगें। महिला का यह भी आरोप है कि बदमाश घर में रखा हुआ समान भी उठाकर अपने साथ चले गयें हैं। फिल्हाल मामले की जानकारी होने पर पुलिस जांच में जुट गई है। घर में समान के क्षतिग्रस्त होने की विडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Author: fastblitz24


