जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के भीतरी रतनपुर मांग पर सोमवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दिया। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकरी के अनुसार दोपहर के करीब एक बजे भीतरी रतनपुर मार्ग पर स्थित महुली ग्राम के पास उमरवार गांव निवासी 22 वर्षीय विशाल यादव पुत्र सिपाही यादव एक दुकान पर बैठा हुआ था उसी समय बाइक से आए दो अज्ञात युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

बदमाशों की गोली का शिकार हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि विशाल के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आस.पास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी गई। इस संबंध में चंदवक थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गोली चलने की पुष्टि हुई है, हालांकि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।


Author: fastblitz24


