जौनपुर। मीरगंज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायलय रवाना किया है। पुलिस जानकारी के अनुसार शनिवार को जिला प्रयागराज के बेलाखास थाना सरायममरेज निवासी मृतक महिला के पिता चन्द्रेश पुत्र जगनरायन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी पुत्री ललिता सरोज उम्र करीब 21 वर्ष के ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया था।

इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक के पति, ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई थी। इस दहेज हत्या के मामले में थानाध्यक्ष मीरगंज मय पुलिस टीम ने पति विजय सरोज, ससुर गुलाबचन्द्र और अजय कुमार ग्राम मोलनापुर मीरगंज को बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय रवाना कर दिया है।


Author: fastblitz24


