जौनपुर। थाना सुरेरी क्षेत्र के सिठूपुर गांव की निवासी एक महिला ने अपने पड़ोसी पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मालूम हो कि सिठूपुर निवासी तारा देवी गौतम ने आरोप लगाया कि 20 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे पड़ोस के ही अमित गौतम वहां पहुंचा और गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि मामला दज्र कर जांच की जा रही है


Author: fastblitz24



