जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा विकास खंड रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर बनवासी परिवारों को कंबल वितरित किया गया। ब्लाक प्रमुख रामपुर राहुल सिंह के सौजन्य से विकास खण्ड रामपुर परिसर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि बताया कि ठंड से बचाव के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गरीब असहायो को आपदा विभाग के माध्यम से कम्बल वितरण किया तो जाता ही है लेकिन कई समाजसेवी, प्रमुखगण इस कार्य में अपना योगदान देते हैं तो और अधिक असहायो को मदद मिल जाती है।


जिलाधिकारी ने ब्लाक प्रमुख की सराहना करते हुए कहा कि ठंड से बचाव हेतु गरीब और वंचित लोगों में कंबल वितरण का कार्यक्रम विगत कई वर्षों से किया जा रहा है, इसी क्रम में आज विकासखंड रामपुर में भी वनवासी लोगों को कंबल वितरित किया गया है उन्होंने इस दौरान सक्षम लोगों और समाजसेवियों से अपील किया कि इस नेक कार्य में आवश्यक सहयोग करें तथा ठंड के दृष्टिगत गरीब लोगों में कंबलवितरित करे। इस दौरान जिलाधिकारी ने वनवासी लोगों से संवाद करते हुए उनके समस्याओं को सुना। साथ ही सुशासन सप्ताह के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया तथा लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू, खण्ड विकास अधिकारी अभिनव सहित ग्रामीणजन और अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Author: fastblitz24



