Fastblitz 24

थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत

 

जौनपुर। बढ़ौना गांव में आज सुबह थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना विकास मौर्य के घर के पास हुई, जहां उनका पुत्र युग मौर्य कृषि कार्य के दौरान मशीन की चपेट में आ गया। बच्चे का कल ही दूसरा जन्मदिन मनाया गया था। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। बच्चा खेल-खेल में थ्रेसर मशीन के पास पहुंच गया। इससे पहले कि कोई उसे बचा पाता, युग मशीन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है। परिवार ने एक दिन पहले ही युग का दूसरा जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया था। 24 घंटे के भीतर खुशियां मातम में बदल गईं।

युग के पिता विकास मौर्य और माता तनुजा इस घटना से गहरे सदमे में हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे इस अचानक हुई त्रासदी से उबर नहीं पा रहे हैं। युग के दादा को पिछले चार साल से लकवा मारा हुआ है। पिछले चार सालों से बिस्तर पर पड़े हुए है। चचेरे दादा उदयभान का कहना है कि युग तीन भाई बहनों मे सबसे छोटा था और अकेला लड़का था। युग का जाना बहुत खल रहा है। कल जन्मदिन की खुशी थी आज मातम मे बदल गई कल ही दो वर्ष पुरा करके आज चला गया।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love