Fastblitz 24

नर्सिंग कॉलेज में पेंटिंग कर रहे श्रमिक की छत से गिरकर मौत

 

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नैनसड में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में पेंटिंग कर रहे श्रमिक की छत से गिरकर मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार शाम लगभग 4 बजे दूसरे तल पर सफेदी कर रहा श्रमिक मनीष कुमार यादव उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र छोटे लाल यादव निवासी बेहराकापूरा थाना के गौरा बादशाहपुर उक्त कॉलेज में सफेदी करते-करते अचानक नीचे गिर पड़ा। वहां काम कर रहे अन्य श्रमिक दौड़कर आए और उसे उठाकर पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

(इसरत हुसैन,, पत्रकार)

जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। जैसे ही इस घटना की खबर मनीष यादव के घर पहुंची पूरा परिवार रोता बिलखता हुआ जिला अस्पताल पहुंच गया। परिजन ने बताया कि श्रमिक का बड़ा लड़का आदर्श यादव 5 वर्ष का है और उसका दूसरा लड़का कल्लू यादव 3 वर्ष का है। जिस कॉलेज में यह घटना घटित हुई है वह एक महिला चिकित्सक का बताया गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love