जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के बाहरपुर गांव में पहले से ही घात लगाए बदमाश ने युवक की पिटाई करने के बाद उसके हाथ की उंगली दांत से काटकर अलग कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने हमला कर उंगली काटने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि 19 वर्षीय युवक अंकित देर शाम अपने घर से निकल कर समान लाने फतेहपुर बाजार गया हुआ था कि वहां पहले से ही बैठे बदमाश युवक ने पहले अंकित को मारना पिटना शुरू किया, उसके बाद बदमाश ने युवक की उंगली अपने दात से काट दिया। इस मामले में युवक अंकित को मारपीट कर उसकी उंगली काटने वाले बदमाश युवक की पहचान सुनील कुमार पुत्र गंगादीन के रूप में हुई है। फिल्हाल पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद बदमाश युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले से घायल युवक का अब भी इलाज चल रहा है।

Author: fastblitz24



