Fastblitz 24

ईयर फोन के कारण गई बाइक सवार युवक की जान

 

जौनपुर। कान में ईयर फोन लगाकर बाइक चलाने के कारण फिर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। लगभग दो माह पूर्व दहेज में मिली थी मोटरसाइकिल। मामला जिले के चंदवक थाना क्षेत्र का है सोमवार रात्रि लगभग 8ए30 बजे इसी थाना क्षेत्र के धूनी गांव निवासी लखराज के पुत्र गाज लाल अपने दोनों कान में ईयर फोन लगाकर गांव में ही स्थित रेलवे ट्रैक पर कर रहा था। उसी समय तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके कारण बाइक समेत हवा में उड़ गया।

ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर की मौत हो गई और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। थोड़ी ही देर में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भारी संख्या में जुड़ गई। सूत्र बताते हैं कि लगभग दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। इस शादी में दहेज में उसे मोटरसाइकिल मिली हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कई बार यह घटना प्रकाशित हुई है कि कान में ईयर फोन लगाने के चक्कर में कई युवकों की जान गई है इसके बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिसके कारण उनको अपनी जान गंवानी पड़ती है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love